बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव का है मामला पुलिस ने कहा-दो भाईयों के बीच आपसी विवाद फोटो : पशु शेड : बेन थाना क्षेत्र के ईनायतपुर गांव में बने पशु शेड का कमरा। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बेन थाना क्षेत्र के ईनायतपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत परिवार को मिले पशु शेड पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने डीएम को आवेदन देकर पशु शेड को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। हालांकि, पुलिस इसे दो भाईयों के बीच आपसी विवाद का मामला बता रही है। मिनहाज आलम का कहना है कि उन्हें वर्ष 2020-21 में मनरेगा योजना संख्या 34 के अंतर्गत उनकीनिजी जमीन पर पशु शेड दिया गया था। 15 मई 2025 तक इसका नियमित उपयोग कर रहे थे। 16 मई की रात गांव के ही जाहिद और कुछ दबंगों ने उनके पशु शेड पर जबरन कब्जा कर लिया।...