गोपालगंज, जुलाई 22 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिले की पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बनाए गए खेल मैदान अब ग्रामीण जीवन में नई ऊर्जा भर रहे हैं। इन मैदानों से एक ओर जहां ग्रामीणों को स्वस्थ रहने में मदद मिल रही है। वहीं युवाओं को अपने खेल कौशल को निखारने का मंच भी मिल रहा है। सुबह होते ही इन मैदानों पर गांवों के लोग टहलने और कसरत के लिए जुटने लगे हैं। वहीं शाम होते ही ये मैदान युवाओं से गुलजार हो जाते हैं। जहां वे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और रनिंग ट्रैक का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। विशेष रूप से पुलिस और अर्धसैनिक बल की भर्ती की तैयारी कर रहे युवा नियमित रूप से रनिंग अभ्यास कर रहे हैं। इन मैदानों में खो-खो, कबड्डी, लंबी और ऊंची कूद, फुटबॉल जैसे खेलों का भी आयोजन हो रहा है, जिससे गांवों में...