सहरसा, दिसम्बर 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा-ईटहरी प्रखंड की घोड़दौर पंचायत स्थित पहलाम पंचायत भवन परिसर में बुधवार को ग्रामीण हाट निर्माण का शिलान्यास किया गया। मनरेगा योजना के तहत बनने वाला यह हाट स्थानीय व्यापार और आजीविका को नई दिशा देगा। कार्यक्रम पदाधिकारी पप्पू कुमार ने औपचारिक रूप से इसका शिलान्यास किया। योजना के अनुसार हाट में कुल 20 दुकानें तैयार की जाएंगी, जिनसे स्थानीय 20 दुकानदार, छोटे व्यापारी और किसान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही जीविका समूह की महिलाएँ भी अपनी दुकानें लगाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगी। हाट परिसर में नडेप तकनीक से जैविक खाद बनाने के लिए विशेष यूनिट भी तैयार किया गया है, जहां सड़ी-गली सब्जियों और फलों का निस्तारण कर प्राकृतिक खाद बनाई जाएगी। इससे कि...