लखीसराय, जून 3 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में राज्य सरकार की पहल पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत कुल आठ पंचायतों खेल मैदान बनाया गया। प्रत्येक खेल मैदान 9 से 10 लाख की लागत राशि से नौ खेल मैदान का निर्माण किया गया। सभी खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित स्टोर रूम देशी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसको लेकर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया गया है। जिसमें आठ खेल मैदान बनकर तैयार है, एक नोनगढ पंचायत में खेल मैदान का कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूरा हो जायेगा। जहां खेल मैदान बनने से ग्रामीणों को सुबह टह...