पलामू, फरवरी 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मनरेगा सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को समाहणालय के ब्लॉक-सी स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मनित किया गया। इस दौरान महिला मेठ सहित 100 मानव दिवस सृजन करने वाले श्रमिकों, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड स्तर पर मानव दिवस सृजन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत स्तर पर मानव दिवस सृजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रोजगार सेवक, सबसे ज्यादा बागवानी योजना को ऑनगोइंग करने वाले प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली बागवानी सखी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने कहा कि मनरेगा महत्वकांक्षी योजना है। इससे समाज के ल...