बांदा, मई 20 -- बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड आजाद सेना के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद आजाद ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बताया कि तहसील बबेरू में यमुना नदी किनारे मौरंग पट्टे आवंटित हैं। आरोप लगाया कि मौरंग खदानों से निकलनेवाले ओवरलोड वाहन आम रास्तों की सूरत बिगाड़ रहे हैं। कमासिन-दांदौ घाट को जाने वाले बीरा-खेरा संर्पक मार्ग को ध्वस्त कर दिया है। गांव खेरा में मनरेगा योजना के तहत खोदे गए तालाब को वाहनों के आवागमन के लिए समतल कर मार्ग बना दिया है। इससे लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी परेशानी हो गई है। भीषण गर्मी में जानवरों को पानी तक नहीं मिल पा रहा है। मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...