मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने बुधवार को मनरेगा में 60 प्रतिशत कृषि एवं कृषि आधारित कार्यों पर व्यय की समीक्षा में भगतपुर टाण्डा, बिलारी, छजलैट एवं ठाकुरद्वारा के खंड विकास अधिकारियों से जवाब-तलब किया। इन ब्लाकों में कार्य मानकों पर नहीं मिले। सीडीओ ने उपायुक्त श्रम रोजगार, कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, लेखाकार के साथ मनरेगा योजना के विभिन्न बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा की। कहा, मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों की एक सप्ताह में शत प्रतिशत ई-केवाईसी की जाए। जबकि, खण्ड विकास अधिकारी अमृत सरोवर का चयन पूरा करें। बताया कि वित्तीय वर्ष 2026-27 के श्रम बजट निर्धारण एवं कार्य योजना को युक्तधारा पोर्टल पर लोड करना है। यह कार्य दो दिनों हो जाए। ग्राम पंचायतों के लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाये जाने हैं...