जामताड़ा, जुलाई 10 -- मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर हुई बैठक कुंडहित,प्रतिनिधि। मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओ की समीक्षा को लेकर बुधवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15 वें वित्त आयोग, पेंशन योजनाओ क्रियान्वयन की समीक्षा हुई। वहीं मनरेगा की समीक्षा के क्रम में पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यस्थलों पर नियमानुसार आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ ने मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को स्वीकृत कर उन पर कार्ड चालू करने एवं बरसात आधारित योजनाओं को पारित कर मजदूरों को रोजगार मुहैया करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभ...