कोडरमा, दिसम्बर 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति कोडरमा के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम के तहत झामुमो कार्यकर्ता पूर्व कोडरमा हनुमान मंदिर के समीप एकत्र हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय परिसर पहुंचे। धरना के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने किया। धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी रोजगार योजना मनरेगा को समाप्त कर "विकसित भारत-गारंटी पर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)" को जबरन लागू करना गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। झामुमो इस फैसले का पुरजोर वि...