रामगढ़, नवम्बर 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत रजत जयंती कार्यक्रम के दौरान मनरेगा श्रमिक और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बीडीओ अनुप्रिया और सीओ केके वर्मा ने बेहतर कार्य करने वाले मनरेगा मेट, बागवानी सखी, मनरेगा श्रमिक और मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रखंड में किए गए बेहतर कार्यों का वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ अनुप्रिया और सीओ केके वर्मा गिद्दी ग पंचायत के मुखिया हीरालाल गंझू आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। फिर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम वर्मा के ने मनरेगा और झारखंड राज्य के र...