पीलीभीत, मई 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। गोमती नदी की सफाई के लिए कई बार प्रशासन से मांग के बाद भी कुछ नहीं हो सका। इसको लेकर ग्रामीणों के सहयोग से दो गांवों के मनरेगा श्रमिकों ने खुद ही सफाई करना शुरु कर दिया है। श्रमिकों को गांव के और सामजसेवियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। मैगलगंज हाईवे पर गांव घाटमपुर में त्रिवेणी घाट के गोमती नदी निकली है। नदी की जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया है। जहां पर पानी है वहां पर बहुत झाड और घास निकल आई है। इससे गोमती का पानी ही नहीं दिखाई देता है। गोमती की सफाई के लिए कई बार लोगों ने अधिकारियों से मांग की थी। इसके बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। यही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गुरुभाग ने घाट को गोद भी लिया है। उनके स्तर से कुछ काम नहीं हो सका। अब घाट और आसपास साफ सफाई के लिए रोजगार सेवक बच्चूलाल ने मनरे...