देहरादून, नवम्बर 3 -- कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत होंगे 6.71 लाख मनरेगा कर्मचारी योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने को बीडीओ को दी गई ट्रेनिंग देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में सक्रिय पंजीकृत मनरेगा कर्मचारियों को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की सभी योजनाओं का लाभ देने की तैयारी हो गई है। सोमवार को कर्मकार बोर्ड मुख्यालय में खंड विकास अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस योजना के तहत 6.71 लाख मनरेगा कर्मचारी कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत किए जाएंगे। सचिव श्रम श्रीधर बाबू अदांकी ने कहा कि सक्रिय 6.71 लाख मनरेगा कर्मचारियों को बोर्ड श्रमिक के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर ही कर्मचारियों को पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी। अपर सचिव ग्राम्य विकास अनुराधा पाल ने कहा कि इस योजना के जरिए मनरेगा श्रमिकों को बड़े लाभ मिलेंग...