बेगुसराय, नवम्बर 27 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। मनरेगा की योजनाओं में धांधली और फर्जी उपस्थिति की शिकायतों पर रोक लगाने के लिये अब विभाग ने मजदूरों का ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी दीपू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि मनरेगा से जुड़े मजदूरों का ई-केवाईसी अपडेट करने का कार्य अविलंब पूरा कराएं। ताकि, आगामी कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग की नई व्यवस्था के तहत बिना ई-केवाईसी वाले मजदूर मनरेगा के तहत काम नहीं कर पाएंगे। कहा कि पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी मजदूरों को सूची से बाहर करने के लिये यह कदम जरूरी है। मनरेगा पीओ के निर्देश पर मंसूरचक पंचायत भवन पर परिसर में प...