साहिबगंज, फरवरी 22 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों के साथ डीडीसी शतीश चंद्रा ने बैठक की। बैठक में डीडीसी ने मनरेगा, पीएम आवास की समीक्षा की। डीडीसी ने उपस्थित पंचायत सचिवों, जन सेवकों व रोजगार सेवकों को लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में रोजगार सेवकों को मजदूरी का मेंड डेज बढ़ाने को कहा। हरित बिरसा ग्राम योजनाओं में प्रगति लाने को कहा। मनरेगा योजना गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने को कहा। आबुआ आवास योजना को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। पीएम आवास, जनमन योजना, बाबा साहेब अंबेडकर आवास को अविलंब पूर्ण करने को कहा। सभी योजनाओं में मेंडडेज बढ़ाने को कहा। डीडीसी ने बोरियो प्रखंड सभागार से ही अन्य आठ प्रखडों की समीक्षा की। मौके पर जिला ...