गिरडीह, जुलाई 9 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को गांडेय बीडीओ निसात अंजुम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मनरेगा और आवास योजना की पंचायतवार समीक्षा की गयी। बैठक में बीडीओ ने संबंधित पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि वैसे लाभुक जिनको भुगतान कर दिया गया और अभी तक ढ़लाई कार्य पूर्ण नहीं किया है। वैसे लाभुकों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहें। बैठक में मनरेगा द्धारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। पंचायत में संचालित पुरानी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। हाल के दिनों में जिस पंचायत में सोशल ऑडिट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त पंचायत के सोशल ऑडिट रिपोर्ट को जल्द से जल्द अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बीपी...