जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। डीडीसी निरंजन कुमार ने सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह और मंझलाडीह पंचायतों में मनरेगा तथा आवास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत लगाए गए आम बागवानी की जांच की। उन्होंने बागवानी में की गई घेराबंदी और पौधों की देखभाल की स्थिति देख संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा डीडीसी ने बिरसा संवर्द्धन सिंचाई कूप और अबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना संचालन से जुड़ी आवश्यक निर्देश दिए तथा लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कर बंद करने का आदेश दिया। मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, करुणा कुमारी मंडल, जेई कैलाश मंडल, रवि उरांव समेत संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...