रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 22 -- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त कर नया विधेयक पारित किए जाने के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जनपद रुद्रप्रयाग इकाई ने सोमवार को तहसील ऊखीमठ परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिल की प्रतियां जलाकर केंद्र की मोदी-भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की। धरने का संचालन पार्टी जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने किया। गोस्वामी ने आरोप लगाया कि मनरेगा मजदूरों के संघर्ष से प्राप्त अधिकार था, जिसे अब समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरएसएस के एजेंडे को लागू करने तथा पुरानी सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें अपने नाम से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान क...