सुपौल, अगस्त 1 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शक्षिा, मनरेगा योजना, बिजली विभाग, कृषि विभाग, पीएचडी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर वस्तिृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 85 हजार 359 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। 4 हजार 757 नाम छाटे गए है। जिसमें कई मतदाताओं का डबल एंट्री हो गया था। और कई मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। 1 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 2 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक प्रखंड कार्यालय में दावा आपत्ति को लेकर आवेदन लिया ...