पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। मनरेगा के लोकपाल गेदनलाल वर्मा ने फर्जी एनएमएमएस मामले में विकासखंड अमरिया की ग्राम पंचायत अमखिडिया के फर्जीवाड़े में 30336 रुपए रिकवरी की संस्तुति की है। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत माह जुलाई 2025 में अमरिया की ग्राम पंचायत अमखिडिया में 28 और 26 जून 2025 के मनरेगा के दो कार्यो, रोड से शराफत के खेत तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य एवं जाहिद के खेत से मरघट तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य पर 28 जून 2025 के मास्टर रोल संख्या 2698, 2697, 2696, 2695, 2694 ,2693 एवं 26 जून 2025 के मास्टर रोल संख्या 2629, 2630, 2631, 2693, 2694, 2695, 2696, 2697, 2698, जारी कर मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी अपलोड कर 30336 रुपए सरकारी धन का गवन किया गया। इसको ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक से बराबर बराबर मात्रा में वसूल करन...