पीलीभीत, अगस्त 20 -- हरिशंकरी पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मथना जप्ती के मौजा ओड़ाझार में हरिशंकरी पौधे रोपित किए गए। मरेगा के लोकपाल गेंदनलाल वर्मा ने अमृत सरोवर बेलताल के टीले पर पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधा रोपित किया और पानी दिया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को हरिशंकरी पौधा रोपित करना चाहिए। धरती को हरा भरा करने के लिए सभी संकल्प लें, तभी पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकेगा। हरिशंकर अभियान में ग्राम प्रधान जमुनिया रामचंद्र लाल, ग्रााम पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार, कमल कुमार आदि ने ग्रामीणों के साथ पीपल, बरगद, पाकड़ के पौधों का रोपण किया। अमृत सरोवर पर रखवाली करने वाले जगदीश प्रसाद ने पौधों को पानी देने और सुरक्षा के जिम्मेदारी ली। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...