पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। मनरेगा के लोकपाल गेंदनलाल वर्मा ने विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत सिद्धनगर में मनरेगा कार्यो में एनएमएमएस पोर्टल पर फर्जी हाजिरी लगाई जाने के ममाले में 23306 रुपये की वसूली के साथ संबंधित मनरेगा कर्मियों पर एक- एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत के 11 व 12 मई 2025 के मनरेगा कार्य पुलिया निर्माण पर जारी मास्टर रोल संख्या 1977, 1978, 1981,1982 , 1985 ,1986 1987 का परीक्षण किया गया। इसके एक मास्टर रोल के श्रमिक अन्य मस्टर रोल में पाए गए। कुछ मस्टर रोल में नियोजित महिलाएं श्रमिक हैं जबकि एनएमएमएस पोर्टल पर उनके फोटो नहीं है। अनियमितता की जांच कर सात कार्य दिवसों में आख्या उपलब्ध कराने को तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी पूरनपुर को कहा गया था। साथ ही जांच एडीओ पं...