पीलीभीत, अगस्त 27 -- पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बूंदीभूड़ में मनरेगा योजना में 90 दिन का रोजगार के संबंध में शिकायतकर्ता अनीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इस पर मनरेगा के लोकपाल ने पूरे प्रकरण के सभी पक्षों को सुनने के बाद रोजगार सेवक समेत जिम्मेदारों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इस बारे में मनरेगा लोकपाल स्तर से बीडीओ को कई बार लेटर लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब मनरेगा लोकपाल गेंदनलाल वर्मा ने पूरे प्रकरण में कार्रवाई का अनुपालन करने के लिए लेटर लिखा है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण में कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है। मनरेगा लोकपाल ने बताया कि मनरेगा से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाती है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरण भी सुने जाते हैं। बूंदीभूड़ प्रकरण ...