दुमका, सितम्बर 7 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोलबंधा पंचायत के दौरे पर शनिवार को मनरेगा लोकपाल कल्पना झा पहुंचीं। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। बीपीओ आशा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकपाल ने सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 में नयाडीह गांव के लाभुक भादू राय, प्रकाश राय एवं मेघु राय को आवंटित आम बागवानी योजना की जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पौधे एवं वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध कराए जाने के बावजूद अब तक पौधारोपण नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोकपाल ने संबंधित भेंडर को रिमाइंडर जारी किया। वहीं लाभुकों ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें यूरिया, बोनविल जैसे आवश्यक रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं हो पाए, जिस कारण पौधे लगाने में कठिनाई हुई। लोकपाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और...