दुमका, सितम्बर 2 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। मनरेगा लोकपाल कल्पना कुमारी झा ने सोमवार को प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर पहुंच कर मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। प्रखंड मनरेगा कार्यालय में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का संचिका का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान में कई योजनाओं की संचिका में त्रुटियों एवं अधूरा पाया गया। जिससे सुधार करने तथा पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कई सुझाव एवं दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड मनरेगा बीपीओ पवन कुमार सिंह, सहायक अभियंता शालिम मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ, रोजगार सेवक सनातन हांसदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...