दुमका, दिसम्बर 10 -- रामगढ, प्रतिनिधि। मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के भातुडिया बी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं एवं इससे संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा लोकपाल के साथ बीपीओ पंकज कुमार वर्मा, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार मंडल, ग्राम रोजगार सेवक विकास झा भी उपस्थित थे। इस क्रम में लोकपाल ने सबसे पहले पंचायत सचिवालय जाकर मनरेगा के आवश्यक सात रजिस्टरों के साथ-साथ योजनाओं से संबंधित रजिस्टर एवं मापी पुस्तिकाओं की जांच की। जांच के दौरान उपस्थित संबंधित ग्राम रोजगार सेवक को उन्होंने सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवालय के बाद उन्होंने पूरी टीम के साथ भातुडिया बी में मनरेगा के तहत क्रियान्वित की जा रही बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजनाओं तथा निर्मा...