बेगुसराय, जुलाई 17 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मनरेगा योजना से पौधा रोपण कर किसान अच्छा लाभ उठाएं। अपनी भूमि में पौधारोपण करवाने वाले किसानों कोपौधा की देख रेख के एवज में मजदूरी की राशि भी मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मनरेगा योजना के पीओ मनीष कुमार झा ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार चिंतित है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इसको देखते हुए सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चला रही है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण कार्य पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड में वर्तमान समय में 96 यूनिट पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक पंचायत में 12 यूनिट पौधा लगाया जाएगा। जिसमें 2400 पौधे शामिल हैं. पीओ ने बताया कि खोदावंदपुर में पौधारोपण का कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल निजी जमीन पर ...