भभुआ, जून 2 -- रामपुर। मनरेगा द्वारा गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण शुरू किया जाएगा। पर्यावरण दिवस पर 5 जून से पौधरोपण अभियान शुरू होगा। हर पंचायत में पौधरोपण होगा। एक पंचायत में एक यूनिट यानी 200 पौधे रोपे जाएंगे। एक यूनिट पौधा रोपने पर करीब 6 लाख रुपए खर्च आएंगे। इस राशि से अभिकर्ता 5 साल तक पौधों की देखरेख पर खर्च करेंगे। इस बात कि जानकारी पीओ प्रसून कुमार ने दी। कल साई मंदिर का स्थापना दिवस मनेगा भगवानपुर। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के दवनपुर गांव में चार जून को साईं मंदिर का 17वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। राजकिशोर पांडेय ने बताया कि इस दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काफी श्रद्धालु भाग लेंगे। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कंचन पांडेय, प्रतीक किशोर पांडेय, दीपक पांडेय, रंजू पांडेय, प्रा...