पीलीभीत, जून 28 -- बरसात सीजन में पौधरोपण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। मनरेगा विभाग को 19 लाख 92 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला है। श्रम एवं स्वत: रोजगार की उपायुक्त वंदना सिंह ने बताया कि पौधे रोपित करने के लिए गड्ढा खुदान का कार्य किया जा रहा है। पौधरोपण की तिथि आने के बाद रोपण की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...