हजारीबाग, नवम्बर 4 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि मनरेगा योजना में मजदूरों को सौ दिन काम उपलब्ध कराने में कटकमसांडी प्रखंड लक्ष्य से काफी पीछे है। मजदूरो को सौ दिन रोजगार उपलब्ध कराने में प्रखंड 0.52 प्रतिशत ही सफलता हासिल की है। जो मनरेगा योजना के लिए चिंतनीय विषय है। जबकि मनरेगा योजना नहीं एक कानून है और इस कानून के तहत मनरेगा के एक्टिव सभी मजदूरों को सौ दिन काम उपलब्ध कराना पंचायत और प्रखंड कर्मियों का दायित्व है। बावजूद मजदूरों को काम नहीं मिलता है। जिसके कारण रोजगार के तलास में मजदूर द्रूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार कटकमसांडी प्रखंड में मनरेगा से काम मात्र 0.52 प्रतिशत मजदूरों को ही मिल रहा है, जबकि मनरेगा में पंजीकृत मजदूरों की संख्या 9267 है । जिसमें एक्टिव मजदूरों की संख्या 2698 है। यही कारण है कि मजदूर काम क...