हाजीपुर, मई 31 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी सह भारतीय लोकमंच पार्टी के जिला संयोजक अजय कुमार ने डीएम को दिए आवेदन में यह आरोप लगाया है कि मनरेगा योजना के तहत मास्टर रॉल में फर्जी मजदूरों का फोटो लगाकर राशि इधर-उधर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें बताया कि मजदूरों की संख्या-39 है। जबकि 09 से 10 व्यक्ति ही मनरेगा के साईट पर फोटो अपलोड किया गया है। जबकि महिलाओं की संख्या-50 प्रतिशत है। जिसमें दो महिलाओं का ही फोटो उपलोड किया गया। इससे यह दर्शाता है कि मनरेगा में हो रहे धांधली जनता के नजर में एनडीए सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और गरीबगुर्बों का हक और अधिकार छीना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...