गिरडीह, मई 25 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में कथित रुप से मनमानी रवैया अपनाने की शिकायत करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के इंद्र भूषणा वर्मा घायल हो गए। घटना के बाद शुक्रवार रात परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले जाकर उपचार कराया। इस संबंध में पीड़ित इंद्र भूषण ने शनिवार को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर देवरी प्रखंड के बेड़ोडीह पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का अंकेक्षण दल के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने योजना कोड संख्या 66561/2022-23 के तहत बेड़ोडीह में किशोर कुमार वर्मा के जमीन पर 60x60x10 का डोभा निर्माण में कार्य किये बगैर साठ हजार रुपये की अवैध निकासी कर लेने की शिकायत करते हुए जांच पड़ताल करने की मांग...