जामताड़ा, अप्रैल 9 -- मनरेगा योजना में महिला मजदूरों की भागिदारी बढ़ाने का निर्देश नारायणपुर,प्रतिनिधि। पीएम व अबुआ आवास एवं मनरेगा योजना की समीक्षा को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने अबुआ आवास व पीएम आवास तथा मनरेगा योजना की समीक्षा की। इसके पश्चात अबुआ एवं पीएम आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिया। कहा कि लाभुक को प्रेरित कर ससमय आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराना है। उन्होने मनरेगा योजना का समीक्षा करने के बाद पुराने योजना को जल्द बंद करने तथा मनरेगा योजना में महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि मनरेगा योजना में काम को देखकर ही डिमांड करना है। मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, सुमन पंड...