लातेहार, अप्रैल 25 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजना को लेकर घमासान मचा हुआ है। यहां पर मनरेगा योजना को लेकर बीपीओ रतन कुमारी और जिप सदस्य विनोद उरांव आमने-सामने आ गए हैं। उक्त दोनों मीडिया के समक्ष आरोप प्रत्यारोप खुलकर लग रहे हैं। विदित हो कि रविवार को प्रखंड के मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर लाभुकों ने मोर्चा खोल दिया था। लाभुकों ने जिला परिषद सदस्य को आवेदन देकर बीपीओ रतन कुमारी, सहायक अभियंता विवेक जायसवाल,कनीय अभियंता निर्मल मोदी ,संदीप कुमार और संजय कुमार पर योजना एंट्री के नाम पर दो हजार और मास्टर रोल में नाम छोड़ने पर 2% और सेकंड जिओ टैग छोड़ने पर एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था। इधर इस मामले के बाद मनरेगा बीपीओ रतन कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जिप सदस्य विनोद उरांव पर निशाना साधते हुए कह...