गढ़वा, जून 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रमुख शोभा देवी ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नई योजनाओं की स्वीकृति नहीं देने की मांग की है। उक्त संबंध में प्रमुख ने बीडीओ को आवेदन सौंपा है। प्रमुख ने जिक्र किया है कि प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में मनरेगा के सभी प्रकार के योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। उक्त संबंध में पूर्व में पत्राचार कर सभी पंचायत में टीम बनाकर मनरेगा योजनाओं की जांच का आदेश दिया था। अभी तक योजना जांच कराने की पहल नहीं की गई है। प्रमुख ने प्रखंड के सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जेई, एई, बीपीओ को आदेश दिया जाता है कि मनरेगा योजना अंतर्गत नई योजना की स्वीकृति नहीं होनी चाहिए। पूर्व में किये गये योजना का कार्य धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रहा है। पुरानी सभी योजना...