सिमडेगा, मई 25 -- केरसई, प्रतिनिधि। बीडीओ ज्ञानमणि एक्का की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में मनरेगा योजना की सघन समीक्षा की गई। बीडीओ ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने, जवाबदेही सुनिश्चित करने और गड़बड़ियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार, लापरवाही या गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने योजनाओं में बिचौलियो को भी दूर रखने का निर्देश दिया। मनरेगा मजदूरों के बैंक का एटीएम कार्ड भी रोजगार सेवक या मेट के पास नहीं रखने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि मस्टररोल में हेरफेर, फर्जी हाजिरी या मजदूरों के खातों से गलत निकासी की शिकायतें मिलीं, तो पंचायत सचिव, मेट और संबंधित लोग जिम्मेवार माने जाएगें। उन्होंने मेटो...