गढ़वा, जून 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश कुमार यादव ने लोकपाल को जिलांतर्गत कांडी प्रखंड में मनरेगा कार्य में गड़बड़ी की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। मामले में कांडी निवासी आशुतोष सिंह व मनींद्र कुमार दिघी कैंप पुणे निवासी ने डीसी को आवेदन देकर योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की है। उक्त आलोक में सोमवार को पत्र जारी कर लोकपाल को जांच कर आदेश दिया है। मामले में मंगलवार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि शिकायतकर्ताओं में कांडी निवासी आशुतोष ने आरोप लगाया है कि कांडी प्रखंड में मनरेगा ऑपरेटर के अलावे मनरेगा बीपीओ की मिलीभगत से पतीला गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह योजना में डिमांड लगाने व एफटीओ बनाने में पिछले कई वर्षों से अवैध वसूली में लिप्त हैं। साथ ही मनींद्र ने आवेदन में यह आरोप लगाया है कि कांडी के जयनगरा...