गोड्डा, जून 18 -- मेहरमा, एक संवादाता: भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने समीप वर्ती ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के क्रियान्वयन के दौरान खुदाई कार्य में अवैध रूप से ट्रैक्टर का उपयोग धड़ल्ले से किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके जांच की मांग की है। श्री मिश्र ने कहा कि ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मोरडीहा पंचायत में बनने वाले सिंचाई कूप, जो पारसी मोड़ के पास है, की खुदाई में लगा ट्रैक्टर कुएं में गिर गया। जिससे जहां एक मजदूर चोटिल हो गया, वहीं कुछ बाल बाल बचे। घायल मजदूर का इलाज अज्ञात जगह पर किए जाने की सूचना है। कहा कि उक्त निर्माण में इटवा गांव के मजदूर खुदाई कार्य में लगे थे। जबकि ट्रैक्टर से मिट्टी ऊपर खींची जा रही थी। इसी क्रम में ट्रैक्टर उक्त निर्माणाधीन कूप में गिर गया। जिसका वीडियो...