गंगापार, अप्रैल 28 -- बारा क्षेत्र के विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का लाखों रुपए बकाया होने से मजदूर मनरेगा के काम से भागने लगे थे किन्तु शासन द्वारा दो माह की मजदूरी का धन निर्गत कर दिया गया है। इससे मजदूरों में खुशी है। क्षेत्र के शंकरगढ़ और जसरा विकास खंडों में कुल 139 ग्राम पंचायतों में 47441 जाब कार्ड धारक हैं और इनको कम से कम सौ दिन काम मिलना चाहिए। मनरेगा मजदूरों को 237 रुपये प्रति दिन मजदूरी मिलती है। मजदूरों ने ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में काम किया किन्तु उनको छः माह से मजदूरी नहीं मिली थी। इससे मजदूरों में निराशा हो गई है। मजदूरों की मजदूरी का लगभग चार करोड़ सरसठ लाख रुपए बकाया है। इसमें विकास खंड जसरा में‌ तीन करोड़ सात लाख रुपए और शंकरगढ़ में एक करोड़ साठ लाख रुपये बकाया है। इससे म...