रांची, जून 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वित्त मंत्री सह योजना एवं विकास मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने जिलों के उपायुक्तों से कहा है कि उन्हें यह समीक्षा करनी चाहिए कि मनरेगा योजना में आज तक कितनी परिसंपत्ति अर्जित की गई। अगर यह नहीं हुआ है, तो यह किस तरह का विकास है। यूएनडीपी के सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बेहतर सुझाव वे अपनाते हैं, तो अगले दस सालों में झारखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा। वित्त मंत्री सोमवार को राजधानी के एक होटल में बिल्डिंग ए सस्टेनेबल झारखंड ग्लोबल गोल्स-लोकल सॉल्यूशन विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने झारखंड के परिदृश्य में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स डिस्ट्रिक्ट इंडेक्स डैशबोर्ड और डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ...