गिरडीह, नवम्बर 8 -- बगोदर। बगोदर में मनरेगा योजना में अवैध रूप से राशि निकासी किए जाने का प्रयास का मामला सामने आया है। मनरेगा से होने वाले मिट्टी-मोरम से सड़क मरम्मती के नाम पर बनपुरा के एक युवक के द्वारा राशि निकासी किए जाने की कोशिश किए जाने का आरोप है। मामला बगोदर के बनपुरा गांव की है। यहां पीडब्ल्यूडी सड़क से हरदली नदी तक 2020-21 में मनरेगा योजना से सड़क मरम्मती की स्वीकृति हुई थी। इस मामले में सबसे रोचक बात यह है कि जिस युवक के द्वारा राशि निकासी का प्रयास करने का आरोप है वह उस योजना में न तो मेठ है और न ही मजदूर है। युवक पर निजी कुआं खुदाई से निकले मिट्टी-मोरम को सड़क पर गिराकर रोड मरम्मती किए जाने का आरोप है। बगोदर में गुरुवार को आयोजित विधायक के जनता दरबार में युवक फरियाद के लिए पहुंचा था और कार्य के एवज में भुगतान नहीं किए जाने ...