सिमडेगा, जुलाई 26 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में बीडीओ ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की विंदुवार समीक्षा करते हुए अधुरे कार्यो को समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ ने मनरेगा की योजनाओं में मानव सृजन बढ़ाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने आम बागवानी योजना का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बागवानी में आम के साथ कटहल, अमरूद, लीची, आदि वृक्ष लगाने की बात कही। बैठक में सिंचाई कूप, आम बागवानी, योजनाओं जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वही पीएम आवास और अबुवा आवास का मास्टर रोल समय पर निकालने की बात कही। साथ ही पीएम आवास और अबूआ आवास की समीक्षा करते हुए आवास का जियो टैग करने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ सरोजिनी कुमारी, जेई अनिल कुमार ना...