पाकुड़, दिसम्बर 5 -- सोशल ऑडिट टीम की मौजूदगी में मनरेगा को लेकर सभी पंचायतों में हुई जनसुनवाई हिरणपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में गुरुवार को ज्यूरी मेम्बरों की अध्यक्षता में मनरेगा योजना से जुड़ी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में ग्रामीणों, मजदूरों, वार्ड सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लेकर मनरेगा कार्यों से संबंधित अपनी शिकायतें और मांगें रखीं। जनसुनवाई के दौरान कई मजदूरों ने काम उपलब्ध न होने, कई सप्ताह से मजदूरी भुगतान लंबित रहने, जॉब कार्ड अपडेट न होने जैसी कई समस्याओं को रखा। वहीं कुछ पंचायतों के ग्रामीणों ने अधूरे पड़े मनरेगा कार्यों को पूरा करने की भी मांग की। सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से सुना तथा संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों और मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा। कई जगहो...