लातेहार, जून 18 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा अब केवल मजदूरी तक सीमित नहीं रह गई है। बल्कि यह ग्रामीण किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का जरिया भी बनती जा रही है। इसका उदाहरण हैं महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत ग्राम दुरूप निवासी किसान सफरुल अंसारी, जिन्होंने मनरेगा योजना के तहत आम की बगवानी लगाकर बंजर जमीन को हराभरा कर दिया और आज लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। सफरुल अंसारी बताते हैं कि कुछ वर्षों पहले उनकी एक एकड़ जमीन पूरी तरह बंजर थी, जहां कोई भी फसल नहीं होती थी। ऐसे में उन्हें मनरेगा योजना के तहत आम बगवानी योजना की जानकारी मिली। उन्होंने इस योजना का लाभ (2020-21) उठाकर उस बंजर भूमि में आम के पौधे लगाए और लगातार चार वर्षों तक पौधों की देखभाल, खाद-पानी व सेवा की। इस मेहनत का फल उन्हें तब मि...