नवादा, मार्च 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में नवादा सूबे में अव्वल रहा है। राज्य सरकार द्वारा जनवरी माह की जारी रैंकिंग के मुताबिक जहां नवादा पहले स्थान पर रहा है वहीं, बांका और सीवान क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे हैं। जिले का शानदार प्रदर्शन वर्तमान जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के पदस्थापन के बाद जारी है। नवादा जिले को समेकित रूप से 84.94 अंक प्राप्त हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैंकिंग के लिए निर्धारित 14 विभिन्न अवयवों जैसे खेल मैदान निर्माण, मानव दिवस सृजन, अनुसूचित जाति/जनजाति की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी, वृक्षारोपण निरीक्षण, पौधों की उत्तरजीविता, कार्य पूर्णता, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत लाभुकों को अनुमान्य मानव दिवस सृजन, ससमय मजदूरी ...