भभुआ, अप्रैल 26 -- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने सूची के साथ कैमूर को भेजा पत्र कैमूर को पहले भी कई योजनाओं में पहला व दूसरा स्थान मिला है भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में बिहार में कैमूर छठे स्थान पर है। इस बात की जानकारी डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा के आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी द्वारा तैयार कराई गई जिलों की रैंकिंग में कैमूर जिले को छठी रैंक दी गई है। विभाग द्वारा तैयार रैंकिंग की सूची व उससे संबंधित पत्र जिला पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक व उप विकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक के पास भेजा गया है। डीडीसी ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कैमूर जिले में गेहुअनवा नदी व जिले की विभिन्न पंचायतों में तालाब, पोखर, आहर, पइन का जिर्णोद्धार, तालाब, पोखरा का स...