गिरडीह, सितम्बर 27 -- गावां। शुक्रवार को खोरीमहुआ एलआरडीसी सुनील प्रजापति मनरेगा योजना की जांच करने गावां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पटना पंचायत में आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि जिस ज़मीन पर आम बागवानी दिखाई गई है, वहां आम के पौधे की जगह जंगल झाड़ लगे हुए थे, जबकि एक बगल की बागवानी में कुछ आम के पौधे अवश्य पाए गए। बताया गया कि जिस ज़मीन पर बागवानी की गई है, वह जीएम प्लॉट या फॉरेस्ट की जमीन प्रतीत हो रही है, जबकि यह योजना व्यक्तिगत है और इसे रैयती जमीन पर होना चाहिए। वहीं उन्होंने अबुआ आवास की भी जांच की। जांच में पाया गया कि लाभुक मनोज दास का नाम सूची में रहने के बावजूद उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है। उनका घर बारिश में गिर गया है और परिवार टूटे-फूटे घर में रहने को विवश हैं। इसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें अ...