चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर बीडीओ शक्ति कुंज ने बुधवार को प्रखंड में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड के ढीपा, लाईलोर पंचायत में निर्माणाधीन अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने लाभुकों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने व जल्द करने को कहा। इसके अलावा मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआं निर्माण योजना का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने लाभुकों को कुआं निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने समेत कई निर्देश दिये। बीडीओ ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...