सिमडेगा, दिसम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोश रैली का शुभारंभ शहीद वीर बुधु भगत चौक से हुआ और झूलन सिंह चौक तक पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है और इसका नाम बदलना जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता का ध्यान मूल समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई और मजदूरी भुगतान में देरी से भटकाने के लिए योजनाओं के नाम बदलने में लगी है। जबकि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के मूल स्वरूप, अध...