रांची, दिसम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। झामुमो जिला समिति के तत्वावधान में शनिवार को जी राम जी बिल के विरोध में समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामसूर्या मुंडा भी शामिल थे। मौके पर विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि भाजपा की नीति शुरू से ही जनविरोधी रही है। लोगों को 15 लाख रुपए एवं 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था जिसे आजतक पूरा नही किया गया। विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि भाजपा मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलकर लोगों की भावनाओं से खेलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बिल को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो झामुमो चरणबद्ध तरीके से पूरे जिले में आंदोलन तेज करेगी। धरना प्रदर्शन ...