सिमडेगा, जुलाई 20 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने प्रखंड के नवाटोली में विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पंचायत के नवाटोली में विकास योजनाओं को लेकर स्थल का भी निरीक्षण किया। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने मानव दिवस सृजन लक्ष्यानुसार हो एवं महिला भागीदारी 50 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एससी एसटी श्रमिकों को प्राथमिकता देने एवं जियो टैग समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत लंबित आवासों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान के पश्चात शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। विभागीय समीक्षा में स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण एवं अन्य विभागों की प्रगति का आकलन किया गया। कार्यों में गति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश...